चंबल नदी के जलस्तर में आई कमी,प्रशासन ने ली राहत की सांस
चंबल नदी फाइल फोटो


धौलपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। बारिश का दौर थमने तथा कोटा बैराज से पानी की आवक बंद होने के बाद में चंबल नदी के जलस्तर में शुक्रवार को कमी देखी गई। गुरूवार के मुकाबले में जलस्तर में करीब पांच मीटर की कमी आई है। जलस्तर में कमी आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। लेकिन अभी भी चंबल का जलस्तर खतरे के निशान के पार बना हुआ है।

जिला प्रशासन द्वारा चंबल में आए उफान के बाद में प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। बीते तीन दिन से पानी की अत्यधिक आवक होने के कारण चंबल उफान पर थी। पानी की आवक के चलते गुरूवार को चंबल नदी का जलस्तर 142.60 हीटर तक जा पंहुचा था। जो खतरे के निशान 130.79 हीटर से करीब 12 मीटर अधिक था। लेकिन पानी की आवक थमने के बाद में चंबल के जलस्तर में कमीं देखी गई। शुक्रवार सुबह 6 बजे धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 139.40 मीटर रिकार्ड किया गया। जो शाम को 5 बजे तक घटकर 137.60 मीटर पर आ गया।

बाढ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक चंबल के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन अभी भी जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब सात मीटर अधिक है। जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाकों में निगरानी की जा रही है। वहीं,चंबल में आए उफान के बाद में प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप