सेलोरैप इंडस्ट्रीज की स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
सेलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट


नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी सेलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 83 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8.43 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 90 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही लिवाली के कारण दोपहर 12 बजे के करीब सेलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयर उछल कर 94.50 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 13.86 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।

सेलोरैप इंडस्ट्रीज का 30.28 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 से 29 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 65.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 18.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 117.81 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। ये पूरा आईपीओ फ्रेश शेयरों का था। इसके तहत कुल 36.48 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सेलोरैप इंडस्ट्रीज की ये लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी बेहतर रही। लिस्टिंग से पहले सेलोरैप इंडस्ट्रीज के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 6 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। ऐसे में आज ग्रे मार्केट प्रीमियम से ऊंचे स्तर पर हुई लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को तुलनात्मक रूप से अधिक फायदा हुआ है। इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज था। वहीं पूर्वा शेयरेगिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक