Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की हल्दौर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात स्वाट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बकरी चोरी के आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी ने शुक्रवार को बताया कि एक महिला ने 13 जुलाई को हल्दौर थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह सड़क किनारे बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान कार सवार अज्ञात लोगों ने उसकी तीन बकरियां चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
31 जुलाई की रात जब हल्दौर पुलिस और स्वाट, सर्विलांस टीम को कार सवार युवकों के बारे में पता चला तो पुलिस ने चांदपुर से मोहनपुर आने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस को देखकर एक संदिग्ध कार सवार युवक कार मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपित की कार कच्चे रास्ते में फंस गई। खुद को घिरा देख आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद बताया, जो मुजफ्फरनगर के अकबरपुर गांव का निवासी है। आरोपित ने बताया कि उसने चोरी की गई बकरियां मुजफ्फरनगर भेजी थीं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस टीम उसके दो फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र