कठुआ में मिशन युवा के अंतर्गत जागरूकता सह पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित
Awareness cum registration program organized under Mission Yuva in Kathua


कठुआ 01 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त निदेशक, रोजगार जम्मू की उपस्थिति में कठुआ जिले के लच्छीपुर ब्लॉक के पंचायत घर रख में मिशन युवा के अंतर्गत एक जागरूकता सह पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और उन्हें मिशन युवा योजना के लाभों और मिशन युवा मोबाइल ऐप की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसके अलावा प्रतिभागियों को जिला रोजगार एवं परामर्श कार्यालय कठुआ द्वारा इलेक्ट्रीशियन और सोलर पैनल तकनीशियन जैसे ट्रेडों के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले कौशल विकास पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें उक्त पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने की भी सलाह दी गई, जो रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के लिए लाभदायक होगा। इसके अलावा संयुक्त निदेशक रोजगार जम्मू ने कठुआ जिले में मिशन युवा के अंतर्गत डीई एंड सीसी कठुआ में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में एसबीडीयू के सभी सदस्य और चार्टर्ड एकाउंटेंट सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें मिशन युवा के अंतर्गत प्रगति पर केंद्रित विभिन्न प्रमुख निर्देश जारी किए गए। जिनमें एसबीडीयू स्तर पर आवेदनों का समय पर सत्यापन, संबंधित विभागों और पेशेवर सीए को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लक्ष्य दिए गए। बैंक प्रतिनिधियों को ऋण मामलों को शीघ्रता से स्वीकृत और वितरित करने के निर्देश दिए गए। डीई एंड सीसी कठुआ को एसबीडीयू स्तर पर आवेदनों के सत्यापन की बारीकी से निगरानी और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष ने आगे निर्देश दिया कि सभी युवा दूत मिशन युवा योजना के तहत इकाई स्थापित करने की सुविधा का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के बीच उचित जागरूकता सुनिश्चित करें, ताकि बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने में किसी भी कठिनाई को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया