आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम दूरदर्शी पहल: संसदीय कार्य मंत्री
jodhpur


जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित

जोधपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह शुक्रवार को संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के समावेशी विकास और क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने की दिशा में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान केवल योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आशा, आत्मनिर्भरता और समावेशी प्रगति की नई सोच का परिचायक है। इस कार्यक्रम के तहत देशभर के 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों का चयन किया गया है, जिनमें राजस्थान के 5 जिले और 27 ब्लॉक भी शामिल हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राजस्थान इस अभियान का सक्रिय भागीदार बन रहा है और शेरगढ़ ने पश्चिमी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान का मान बढ़ाया है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केन्द्र की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स योजना की तर्ज पर प्रदेश में सबसे पिछड़े 35 ब्लॉक्स में विकास को गति देने के लिए गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम का शुभारंभ किया है और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस वर्ष 75 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

28 अधिकारियों और कार्मिकों का किया सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, उपनिदेशक (आईसीडीएस) ओमप्रकाश चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी मोहनराम पंवार, बीसीएमओ शेरगढ़ डॉ भंवर चौधरी, सीडीपीओ विशनाराम सहित 23 कार्मिकों और फ्रंट लाइन वर्कर्स का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) समंदर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, एसीईओ गणपतलाल सुथार, त्रिभुवन सिंह भाटी, छोटू सिंह राठौड़ एवं खींवराज जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश