अलवर कलक्टर की अपील, नदी-नालों के तेज बहाव, बांध, झरनों के आसपास ना जाएं लोग
Alwar


अलवर , 1 अगस्त (हि.स.)। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अलवर जिले में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे नदी, बरसाती नालों, झील व बांध एवं झरनों से दूर रहें तथा अपने बच्चों को भी तेज बहाव वाली जगह पर जाने से रोकें। तेज बहाव की स्थिति में सड़क, पुलिया एवं बरसाती नालों को पैदल या वाहन से पार करने की कोशिश नहीं करें। बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति में निचले क्षेत्रें के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

कलक्टर ने अपील की है कि जिले में किसी भी स्थान पर बाढ़ की स्थिति व सरकारी एवं निजी जर्जर भवन की सूचना जागरूक व जिम्मेदार नगारिक होने के नाते त्वरित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर 0144-233800 पर दें। उन्होंने अपील की है कि सरकारी व निजी जर्जर भवनों का उपयोग तुरन्त रोक दें तथा सुरक्षित भवन-स्थान पर शिफ्ट होवे। उन्होंने परिजनों से भी अपील करते हुए कहा है कि आपका व आपके परिवार का जीवन अनमोल है, अत: परिवार के साथ कहीं भी ऐसे स्थलों पर ना जाये व अपने बच्चों को भी ऐसी जगहों पर जाने से रोके। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा की अपनी और अपनों की सुरक्षा हेतु सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा है कि मानसून के दौरान बिजली की लाईनों, तारों एवं ट्रांसफार्मर से दूर रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार