Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामबन, 1 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में भारी बारिश के बाद बगलिहार जलविद्युत परियोजना के सभी स्पिलवे गेट खोल दिए गए हैं। ज़िला अधिकारियों ने आम जनता को नदी के किनारे न जाने की चेतावनी जारी की है।
रामबन के अतिरिक्त उपायुक्त वरुणजीत सिंह चरक ने कहा कि मुझे बगलिहार जलविद्युत परियोजना के इंजीनियरिंग और मैकेनिकल विभाग से एक एडवाइजरी नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि वे अपने गेट खोलेंगे। उन्होंने हमें इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमने आम जनता को सहायक नदियों या नदी के किनारे न जाने की सलाह जारी की है क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।
रामबन के अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी संबंधित राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को चिनाब नदी के किनारों पर स्थिति पर बारीकी से समन्वय करने और संयुक्त रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों जिनमें लंबरदार, चौकीदार, जीआरएस और वीएलडब्ल्यू शामिल हैं को निर्देश दिया गया है कि वे निवासियों को नदी के किनारों के पास लोगों, पशुओं, राफ्ट और वाहनों सहित आवाजाही से बचने की सलाह दें।
इस बीच एनएचपीसी के अधिकारियों ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है। एहतियात के तौर पर बगलिहार बांध के सभी स्पिलवे अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह