जीडीसी बनी में ध्वजारोहण समारोह के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ
79th Independence Day celebrations started with flag hoisting ceremony at GDC Bani


कठुआ/बनी 01 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय बनी ने एक भव्य और देशभक्तिपूर्ण समारोह के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो सप्ताह के समारोह का शुभारंभ किया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान के गायन से हुई। प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल ने कर्मचारियों को संविधान के मूल्यों को बनाए रखने और विकसित भारत के विजन में योगदान देने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. मनोहर लाल ने 15 दिवसीय समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और नागरिक जिम्मेदारी की भावना जगाना है। उन्होंने कहा कि 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों और प्रगति एवं विकास की दिशा में हमारे राष्ट्र की निरंतर यात्रा की याद दिलाता है। प्रतियोगिताओं और गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को सार्थक तरीके से शामिल करना और उन्हें एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस शुभारंभ समारोह के साथ ही कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की शुरुआत हो गई है, जिसमें निबंध लेखन, चित्रकला और संगोष्ठी प्रतियोगिताएँ, रन फॉर यूनिटी, स्वच्छ भारत अभियान और एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया