Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान है। प्रदेश में अब तक सामान्य से करीब 128 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहने की संभावना है। बुधवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, जो आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल पंजाब-हरियाणा होते हुए गुजर रही है, जिससे पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मानसून की स्थितियाँ बनी हुई हैं। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से मानसून गति पकड़ेगा। 10 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 11 व 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और दौसा समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर धूप और उमस के बाद शाम को तेज बारिश हुई।
गंगानगर में सबसे अधिक 69 मिमी बारिश दर्ज की गई। दौसा के बांदीकुई में 39 मिमी और हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में 22 मिमी वर्षा हुई। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, पिलानी, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में ह्यूमिडिटी का स्तर 75 प्रतिशत से अधिक रहा, जिससे उमस भरी गर्मी का असर बना रहा। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में तेज़ी आ सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक