Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रियो डी जनेरियो, 9 जुलाई (हि.स.)।
ब्राजील की शीर्ष फुटबॉल लीग सीरी ए की प्रमुख क्लब बोटाफोगो ने मंगलवार को दाविदे अंचेलोटी को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की है। दाविदे, ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच कार्लो अंचेलोटी के बेटे हैं।
35 वर्षीय दाविदे ने दिसंबर 2026 तक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, दाविदे अंचेलोटी की नियुक्ति हमारे खेल परियोजना को सशक्त करने की दिशा में एक और रणनीतिक कदम है, जो नवाचार, महत्वाकांक्षा और अंतरराष्ट्रीय पहचान पर आधारित है।
दाविदे के साथ लुइस टेवेनेट और एंड्रयू मैंगन सहायक कोच के रूप में जुड़ेंगे।
यह दाविदे अंचेलोटी का मुख्य कोच के रूप में पहला कार्यकाल होगा। इससे पहले वे अपने पिता कार्लो अंचेलोटी के साथ नापोली, एवर्टन, बायर्न म्यूनिख, रियल मैड्रिड और फिलहाल ब्राजील राष्ट्रीय टीम में सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह ब्राजील टीम में अपनी वर्तमान भूमिका को भी बनाए रखेंगे।
बोटाफोगो ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पिछले सप्ताह अपने कोच रेनातो पाइव को बर्खास्त कर दिया था। क्लब ने पिछले सीजन में ब्राज़ीलियन सीरी ए और कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीते थे।
फिलहाल बोटाफोगो ब्राजील की 20 टीमों वाली शीर्ष लीग में आठवें स्थान पर है और अगस्त में इक्वाडोर की एलडीयू क्विटो के खिलाफ कोपा लिबर्टाडोरेस के प्री-क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे