Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 8 जुलाई (हि.स.)। नगर परिषद नाहन के आगामी चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुई। उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान ने जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अनुसार नगर परिषद नाहन के कुल 13 वार्डों में से एक वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए तथा 5 अन्य वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आरक्षण की यह प्रक्रिया नगर परिषद कार्यालय के सभागार में लॉट प्रणाली द्वारा की गई, जो पूरी तरह पारदर्शी रही। यह कार्यक्रम आज शाम 4:30 बजे सम्पन्न हुआ। आरक्षण की सूची के अनुसार, वार्ड नंबर 12 नौनी का बाग़ अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, वार्ड नंबर 3 शांति संगम, वार्ड नंबर 5 अमरपुर, वार्ड नंबर 6 नया बाजार, वार्ड नंबर 11 जगन्नाथ और वार्ड नंबर 13 वाल्मीकि बस्ती को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर