हरदा : 11 से राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता
हरदा, 8 जुलाई (हि.स.)। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 जुलाई तक होगा । जिसमें प्रदेश के 9 संभाग एवं एक जनजाति कार्य विभाग की टीम सहभागिता करेंगी। प्र
11 से राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता


हरदा, 8 जुलाई (हि.स.)। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 जुलाई तक होगा । जिसमें प्रदेश के 9 संभाग एवं एक जनजाति कार्य विभाग की टीम सहभागिता करेंगी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु स्कूल जिला शिक्षा विभाग द्वारा समिति बनाई गई है। जिसके माध्यम से सभी को दायित्व प्रदान किये गये हैं, जिसमें समिति सदस्य मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी को प्रतियोगिता हेतु कलेक्टर के मागदर्शन में व संगठन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा प्रभारी रामनिवास जाट, व्यायाम शिक्षक राजेश बिलिया, खेल व युवा कल्याण विभाग समन्वयक सलमा खान, शिक्षक अनील शुक्ला, नेमीचंद बिश्नोई, योगेन्द्र ठाकुर, रितेश तिवारी, फारूक खान, इमरान खान, मोनिका मेहता, सरिता तोमर, आशिता तिवारी, दीपक सोनी गुलाब ऊईके, जिले के शासकीय अशासकीय स्कूल खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani