एल्डर्स कमेटी के सदस्य प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से दूर रहें : रमाशंकर गुप्ता
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की एल्डर्स कमेटी ने नई चुनाव कमेटी के साथ की बैठक
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की एल्डर्स कमेटी ने नई चुनाव कमेटी की बैठक को संबोधित करते एल्डर्स कमेटी के सदस्य विजय गुप्ता।


मुरादाबाद, 08 जुलाई (हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव में एक तरफ संभावित प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं तो दूसरी ओर एल्डर्स कमेटी ने चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए कमर कस ली। मंगलवार को दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की एल्डर्स कमेटी ने नई चुनाव कमेटी के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी चेयरमैन रमाशंकर गुप्ता ने सभी सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से दूर रहें।

बैठक में चेयरमैन ने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी कराएं। कमेटी में शामिल किए गए कोई भी सदस्य किसी प्रत्याशी का प्रस्तावक, अनुमोदक न बने। चुनाव प्रचार से भी खुद को दूर रखें। अगर कोई सदस्य एल्डर्स कमेटी के निर्देशों और चुनाव गाइडलाइन से अलग कार्य करेगा तो उसे कमेटी से बाहर कर दिया जाएगा। बैठक में एल्डर्स कमेटी की नई चुनाव कमेटी के सभी 25 सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल