राजगढ़ःहाइवे यात्री प्रतिक्षालय से गांजा तस्कर गिरफ्तार
राजगढ़, 8 जुलाई (हि.स.)। मलावर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को हाइवे स्थित यात्री प्रतिक्षालय के समीप से दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 729 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के
गांजा तस्कर गिरफ्तार,पूछताछ जारी


राजगढ़, 8 जुलाई (हि.स.)। मलावर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को हाइवे स्थित यात्री प्रतिक्षालय के समीप से दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 729 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित यात्री प्रतिक्षालय के समीप से दबिश देकर सुनील(38) पुत्र शीतलप्रसाद गुप्ता निवासी चिमनगंज जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सफेद पाॅलीथिन में रखा 729 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई शिवराजसिंह मीणा, एएसआई मनोहर साहू, रमेशचंद्र वर्मा, प्रआर.देवीसिंह,श्रीकांत शुक्ला,रोडेलाल भील, आर.आदेश, मंजीत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक