Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 8 जुलाई (हि.स.)। थाना मसूरी पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का बार चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 04 हुक्का, 01 काली नोजल, 01 काली चिलम, नौ पैकेट तम्बाकू, 05 गोल्ड फ्लैग, 05 पैकेट मौलासिस, 02 पैकेट 007 एक्स अफजल तम्बाकू बरामद किया गया है ।
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि सोमवार को थाना मसूरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने वाले जावेद निवासी ढबारसी थाना मसूरी तथा जुनैद निवासी डासना को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग चोरी छिपे अवैध रूप से हुक्का बार चलाते हैं तथा ग्राहकों को तम्बाकू का सेवन कराकर पैसे कमा लेते हैं । ये लोग लम्बे समय से सक्रिय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली