Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 08 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गये अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई को चलाए गये अभियान के दौरान कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान हुइनिंगसुंगबाम जॉर्ज बुश मैतेई उर्फ लालोइबा (18) के रूप में हुई है। उस पर जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। आरोपित को इंफाल पश्चिम में लैम्फेल ग्रेस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने उसके कब्जे से एक मोबाइल, एक आईपैड एयर और एक आधार कार्ड जब्त किया है। वहीं इंफाल पूर्व में एक अलग अभियान में, पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) के एक सक्रिय सदस्य थोकचोम विल्सन सिंह उर्फ बीके (26) को बामोन कम्पू मायाई लीकाई से गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर पर कांचीपुर, मंत्रिपुखरी और काकवा जैसे क्षेत्रों में स्थानीय दुकानों और खुदरा विक्रेताओं से जबरन वसूली कर रहा था।
इसके अलावा, थौबल जिले से एक और उग्रवादी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान खुमानथेम बिक्रमजीत सिंह (43) के रूप में हुई है। वह पीआरईपीएके (पीआरओ) सहित भूमिगत समूहों को सिम कार्ड की आपूर्ति करता था। इन सिम कार्डों का कथित तौर पर म्यांमार स्थित उग्रवादियों द्वारा थौबल में निवासियों से पैसे ऐंठने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और विभिन्न सेवा प्रदाताओं के 100 से अधिक अतिरिक्त सिम कार्ड बरामद किए गये।
पुलिस ने यातायात उल्लंघन पर भी अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए 7 जुलाई को 15 चालान जारी किए। पिछले दिन एक विशेष अभियान के तहत 16 वाहनों से रंगीन फिल्में हटाई गईं।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय