Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 8 जुलाई (हि.स.)। राजीगंग पंचायत अंतर्गत टेटगामा टोला (पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक) में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या की घटना अत्यंत दुखद, पीड़ादायक और मानवता को शर्मसार करने वाली है।
मैंने स्वयं घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा रानीपतरा थाना में मृतक बाबूलाल उरांव जी के शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी मृतकों के शवों को बरामद कर लिया है और हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्रशासन आगे की कार्रवाई गंभीरता और सक्रियता से कर रहा है।
इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह