Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदा, 8 जुलाई (हि.स.)। कृषि विभाग के जे. एल. कासदे के दिशा निर्देश पर मंगलवार को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में विनिर्दिष्ट प्रावधानों के तहत उर्वरक विक्रेता मेसर्स जे.डी. एग्रो एजेन्सी हरदा के विक्रय एवं भण्डारण प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। दल मे उर्वरक निरीक्षक सुश्री रचना पटेल, प्र.वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड हरदा श्रीमति संगीता डाबर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कमलेश भादेकर तथा सहायक जितेन्द्र मंडलोई के दल द्वारा जांच की गई।
उपसंचालक कृषि कासदे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के आधार पर उर्वरक विक्रेता मेसर्स एग्रो एजेन्सी को कारण दर्शी सूचना पत्र जारी किया गया है। विक्रेता द्वारा कारण दर्शी सूचना पत्र के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के उपरांत आगामी कार्यवाही की जावेगी I
हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani