Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजौरी, 8 जुलाई (हि.स.)। राजौरी जिले के नरियां में आज भूतपूर्व सैनिकों की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत कर्मियों के बीच स्थायी बंधन को मजबूत करना था साथ ही सौहार्द और आपसी सम्मान की भावना को बढ़ावा देना था।
इस बैठक में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और विभिन्न कल्याणकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण, लाभ और पुनर्वास के अवसरों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में अनुभवों को साझा करने, चिंताओं को दूर करने और भूतपूर्व सैनिकों की भलाई के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया।
इसने राष्ट्र निर्माण और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में भूतपूर्व सैनिकों के अमूल्य योगदान की याद भी दिलाई। भारतीय सेना अपने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाए और उनका सम्मान किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह