मंडी के बिंदरावणी में खड़े किए गए टिप्पर से बैटरी, टायर व अन्य सामान चोरों ने उड़ाया
मंडी, 08 जुलाई (हि.स.)। मंडी कुल्लु मार्ग पर स्थित बिंदरावणी में बीती रात चोर एक खड़े टिप्पर की बैटरी, टायर, सरिया कटिंग मशीन व अन्य सामग्री उड़ा ले गए। टिप्पर के मालिक जितेंद्र कुमार ज्योति ने बताया कि इन दिनों यहां पर फोरलेन का काम चला हुआ है। इसी क
मंडी के बिंदरावणी में खड़े किए गए टिप्पर से बैटरी, टायर व अन्य सामान चोरों ने उड़ाया


मंडी, 08 जुलाई (हि.स.)। मंडी कुल्लु मार्ग पर स्थित बिंदरावणी में बीती रात चोर एक खड़े टिप्पर की बैटरी, टायर, सरिया कटिंग मशीन व अन्य सामग्री उड़ा ले गए। टिप्पर के मालिक जितेंद्र कुमार ज्योति ने बताया कि इन दिनों यहां पर फोरलेन का काम चला हुआ है। इसी के चलते हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के भवन को तोड़ा जा रहा है। उनकी टीम भवन को तोड़ने का काम कर रही है। इसी के चलते रोजाना की तरह बीते दिन भी उन्होंने टिप्पर व दूसरी मशीनरी वहीं पर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो इसकी बैटरी, टायर व सरिया काटने वाली मशीन गायब थी। उनके अनुसार चोरों को शायद यह मालूम था कि हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे वह कुछ रोज पहले ही भवन के कार्यालय को तोड़ देने से हटा लिए गए थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और टिप्पर के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जितेंद्र कुमार ने पुलिस में इसकी सूचना दे दी है तथा चोरों का पता लगाने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा