Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 8 जुलाई (हि.स.)। रेसिंग एण्ड एक्सीलरेटिंग एमएसएई परफॉमेंस योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता हेतु इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का कार्यक्रम जिले के होटल आदित्य इंपीरियल में नाै जुलाई की दोपहर तीन बजे से आयोजित की गई है।
कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों और उद्यमियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना और औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के विषय में जानकारी देते हुए उद्यमियों को ऋण सुविधाओं के विषय में भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही सेंद्रल बैंक औफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा उद्यमियों और बैंकर्स के बीच औद्योगिक एवं सेवा इकाईयों की स्थापना हेतु बैंक से ऋण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा ऋण लेने में आने वाली परेशानियाें के विषय में प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय