Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सांसद भाेजराज नाग ने कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र
कांकेर, 8 जुलाई (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर विकास खंड के ग्राम संबलपुर के वार्ड क्रमांक 11 में मस्जिद के पीछे स्थित सरकारी जमीन काे ग्राम पंचायत संबलपुर द्वारा सोलह डिसमिल ज़मीन प्रस्तावित कर छः लोगों को ढाई-ढाई डिसमिल आवंटित कर दी गई है। जिन लोगों को जमीन आवंटित की गई हैं उनमें कदीर शेख स्थाई निवासी, ग्राम हरदौली, जिला भंडारा, महाराष्ट्र, कदीर शेख की पत्नी निवासी महाराष्ट्र, कदीर शेख का पुत्र निवासी महाराष्ट्र,अलीम उल हक सिद्दीकी पिता जिया उल हक़ सिद्दीकी ग्राम गट्टसिल्ली, ग्राम संबलपुर में रिहायशी प्लॉट के मालिक, अभी भानुप्रतापपुर में निवास है, नासिद उर्फ़ यूसुफ निवासी संबलपुर पिता मास्टर अब्दुल रशीद, इसके पास संबलपुर में दो पक्के बड़े मकान हैं तथा अब्दुल वाहिद रिजवी पिता ताज रिजवी निवासी भानुप्रतापपुर शामिल हैं । इसके पास डबल डुप्लेक्स शानदार मकान है,भानुप्रतापपुर में ही दूसरा मकान भी है।
इस तरह कुल छः लोगों को ग्राम पंचायत संबलपुर द्वारा सोलह डिसमिल ज़मीन प्रस्तावित कर आवंटित किया गया है, हालांकि तहसील न्यायालय द्वारा इन्हें कोई भूमि पट्टा नहीं दिया गया है। केवल ग्राम पंचायत संबलपुर के प्रस्ताव से इन लोगों ने सोलह डिसमिल ज़मीन पर पक्की वॉल बाउंड्री बनाकर कमरा निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। विदित हाे कि अतिक्रमण के मामले में तहसील न्यायालय भानुप्रतापपुर द्वारा दो बार बेदखल भी किया गया, एक बार कब्ज़ा तोड़ा भी गया था।
इस अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर और अपर कलेक्टर से कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल कागज़ी आदेश ही दिए गए । प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवाने और ज़मीन खाली कराने के लिखित आदेश भी जारी किए, लेकिन भूमाफियाओं ने उन आदेशों को पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया, और ना जमीन खाली कराई गई, ना ही निर्माण कार्य रोका गया।
इसके बाद मामला कांकेर सांसद भाेजराज नाग के पास तक पंहुच गया, जिसका संज्ञान लेते हुए सांसद भाेजराज नाग ने मुख्यमंत्री काे पत्र लिखकर अवैध कब्जा करने वाले लाेगाें काे संरक्षण दे रहे राजस्व अधिकारियाें पर कार्यवाही करने का पत्र 30 जून काे प्रेषित किया था। इसके बाद जिला प्रशासन के भानुप्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने निर्माण कार्य रुकवाने और ज़मीन खाली कराने के लिए कांकेर कलेक्टर के पत्र का संर्दभ देते हुए तहसीलदार भानुप्रतापपुर काे एक ज्ञापन 4 जुलाई काे जारी किया है। संबलपुर के सरपंच और उपसरपंच ने इस विषय पर कोई भी बात करने से साफ इनकार कर दिया।
कांकेर सांसद भाेजराज नाग के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: अवैध कब्जा पर कार्रवाई हाे । स्थानीय लोगों की मांग है कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया जावे एवं भूमि की स्थिति की जांच कर सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट पेश कर भ्रष्ट अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका की जांच हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे