Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,8 जुलाई (हि.स.)। जिले में बीते कई दिनों से लगातार बरसात के चलते गंगा नदी उफान पर है। नदी में आए उफान के चलते अब उसमें रहने वाले जलीय जंतु भी बाहर निकलकर आबादी इलाकाें में पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला मंडावर के गांव चाहड़वाला में मंगलवार काे सामने आया है।यहां गंगा नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव में बनीं धर्मशाला के पास पहुंच गया।
मगरमच्छ काे देख कुत्ते भौंकने लगे। कुत्ताें काे भाैंकता देख ग्रामीण पहुंचे ताे मगरमच्छ देखा। डरे ग्रामीणाें ने हिम्मत दिखाते हुए रस्सी का फंदा बनाकर मगरमच्छ काे किसी तरह काबू किया। इस बीच काफी संख्या में लोगाें की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को लेकर लौट गई।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते मगरमच्छ निकलकर आबादी वाले गांवाें की तरफ चले आते हैं, वन विभाग काे इसकी निगरानी बढ़ानी चाहिए।--------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र