Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 08 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज में मरणोपरांत नेत्रदान के प्रति आई जागरूकता के तहत 17 लोगों का नेत्रदान सफलतापूर्वक हुआ। 17वें नेत्रदान के रूप में वरिष्ठ पत्रकार विपुल विश्वास के पिता एवं सेवानिवृत सहकारिता बैंक के प्रबंधक 82 वर्षीय उमेश विश्वास का नेत्रदान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई टीम के द्वारा कराया गया।कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉ हामिद अनवर के द्वारा डॉ मासूम वारिस खान की टीम के माध्यम से कॉर्निया कलेक्ट किया गया।
उमेश विश्वास के निधन के बाद दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल,बछराज राखेचा,विनोद सरावगी,आयुष अग्रवाल,राहुल कुमार ठाकुर,पूनम पांडिया,पवन मिश्रा आदि ने विपुल विश्वास से पिता के नेत्रदान को लेकर पहल की,जिसके बाद विपुल विश्वास,उसकी बहन अनुपमा कुमारी,अनुराधा कुमारी और अचला कुमारी की सहमति के बाद दधीचि देहदान समिति के सदस्यों ने कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कॉन्टैक्ट किया।जिसके बाद कटिहार से आई मेडिकल टीम ने सफलतापूर्वक नेत्रदान के तहत कॉर्निया कलेक्ट किया।कलेक्ट कॉर्निया को जरूरतमंदों के लिए आई बैंक में रखा जाएगा।
मौके पर मौजूद दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने विपुल विश्वास और उसके परिवार के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से चार अंधे लोगों को रोशनी प्राप्त होती है और यह सामाजिक चेतना और जागृति समाज में आने के बाद देश में कोई भी अंधा नहीं रह जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर