Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। सदर टोहाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला को लाखों रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र की कुलां पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराध नियंत्रण को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव नन्हेड़ी निवासी छन्नो उर्फ स्वर्णो पत्नी गुरमीत सिंह नामक महिला हेरोइन तस्करी का काम करती है और आज गांव नन्हेड़ी बस अड्डे के पास मादक पदार्थों की सप्लाई के इरादे से मौजूद है। यदि समय पर कार्रवाई की जाए तो उसे भारी मात्रा में हेरोइन सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश दी और उक्त महिला को मौके से काबू किया। नियमानुसार महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में ली गई तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा