प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
रायपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश जा चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी


रायपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश जा चेतावनी जारी किया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। इसमें नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरिया और बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई।

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज आसमान बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल