Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 6 जुलाई (हि.स.)।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह गोदाम इलाके में शनिवार देर रात एक मजदूर ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय इमाम हुसैन के रूप में हुई है, जो आज़ादबस्ती के रहने वाले थे और पिछले कुछ वर्षों से अपनी ससुराल धतकीडीह में ही रह रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार की रात घर के अन्य सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि इमाम का कमरा अंदर से बंद है। दरवाजा खटखटाने और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर इमाम हुसैन को गमछे से पंखे के सहारे लटका पाया गया। परिजन तुरंत उन्हें टाटा मेन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन बेटियों के पिता इमाम हुसैन शांत और मेहनती स्वभाव के व्यक्ति माने जाते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा कमरे से मिले दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक