टेलीग्राम पर फर्जी नौकरी का झांसा कमाई और पहचान कर सकता है बर्बाद : एसपी
फतेहाबाद पुलिस ने जारी की साइबर एडवाइजरी
फतेहाबाद। एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन को सतर्क करते हुए रविवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। एसपी ने बताया कि हाल ही में टेलीग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरियों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं को आकर्षक वेतन और घर बैठे काम का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इन साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली बेहद संगठित होती है। वे पहले टेलीग्राम ग्रुप या सीधे मैसेज के माध्यम से लोगों से संपर्क करते हैं और वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क, रेटिंग जॉब्स जैसे आकर्षक नामों से झांसा देते हैं। शुरुआत में उन्हें छोटे टास्क देकर मामूली भुगतान किया जाता है ताकि पीडि़त को भरोसा हो जाए। इसके बाद बड़े टास्क के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट या ऐप इन्वेस्टमेंट जैसी राशि मांगी जाती है। जैसे ही पीडि़त पैसे भेजता है, उसे ग्रुप से निकाल दिया जाता है या ब्लॉक कर दिया जाता है।

पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध टेलीग्राम/सोशल मीडिया चैनल से प्राप्त जॉब ऑफर पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार की राशि भेजने से पहले पूर्ण रूप से जांच-पड़ताल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सरकारी या निजी नौकरियों की वैकेंसी की पुष्टि केवल संबंधित संस्थाओं की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय पोर्टल्स से ही करें। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि फर्जी नौकरी के झांसे में आना न केवल आपकी मेहनत की कमाई को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि आपकी डिजिटल पहचान को भी गंभीर खतरे में डाल सकता है। अत: सजग रहें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा