अंबिकापुर : नकली धान बीज का गोरखधंधा, किराना दुकानों से हो रही खुलेआम बिक्री
अंबिकापुर, 6 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले के लखनपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नकली और बिना लाइसेंस वाले धान बीजों की खुलेआम बिक्री हो रही है। बिना किसी सरकारी मान्यता और लाइसेंस के दुकानदार मनमानी कीमतों पर निम्न गुणवत्ता वाले बीज किसानों
नकली धान बीज का गोरखधंधा


अंबिकापुर, 6 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले के लखनपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नकली और बिना लाइसेंस वाले धान बीजों की खुलेआम बिक्री हो रही है। बिना किसी सरकारी मान्यता और लाइसेंस के दुकानदार मनमानी कीमतों पर निम्न गुणवत्ता वाले बीज किसानों को बेच रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये बीज किराना दुकानों, ठेलों और छोटे अस्थायी स्टॉलों से बेचे जा रहे हैं। न रेट लिस्ट, न रसीद, और न ही कोई वैध प्रमाणपत्र।

किसानों का आरोप है कि दुकानदार उन्हें बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के नाम पर बीज थमा रहे हैं, लेकिन वे बीज खेतों में अंकुरित ही नहीं हो रहे। किसान रूदन राम राजवाड़े, राजू राम और मंगल राम ने बताया कि उन्होंने महंगे दाम देकर धान बीज खरीदा था, लेकिन खेत में 20 से 40 प्रतिशत तक भी अंकुरण नहीं हो सका। इससे उनका न सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि समय और मेहनत भी बर्बाद हुई है।

लखनपुर की अधिकांश बीज दुकानों में न रेट लिस्ट लगी है, न ही किसानों को कोई रसीद दी जाती है। कई दुकानदार केवल एक-दो कंपनियों के नाम पर लाइसेंस लेकर अन्य अज्ञात कंपनियों के बीज भी बेचते हैं। जब बीज खराब निकलते हैं, तो दुकानदार कंपनी पर दोष मढ़कर पल्ला झाड़ लेते हैं।

कृषि विभाग की निष्क्रियता इस पूरे मामले को और गंभीर बना रही है। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। किसानों का कहना है कि अब तक न कोई प्रभावी कार्रवाई हुई है, न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है।

कई किसानों ने यह भी कहा कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से खेती करने में हिचकिचा रहे हैं। नकली बीजों की वजह से उनकी पैदावार बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सरकार और कृषि विभाग से वे बार-बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समाधान के बजाय सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

जब इस संबंध में कृषि उप संचालक पीतांबर दीवान से आज रविवार काे संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि हमें आज ही कुछ शिकायतें मिली हैं। हमारी टीम को लखनपुर क्षेत्र में बीज की जांच के लिए भेजा गया है। दोषी दुकानों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय