Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 06 जुलाई (हि.स.)I कोरबा नगर निगम क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कई वार्डों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वार्ड नंबर 13 न्यू अमरिया पारा और चिमनीभठा बस्ती में पिछले तीन दिनों से नाली का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। लोगों को रात भर जागकर पानी को घर से बाहर निकालना पड़ रहा है।
वार्ड पार्षद प्रभा राठौर के मुताबिक, पिछले 10 सालों से इस वार्ड में नाली-नाला और पानी निकासी का कोई काम नहीं हुआ है। वार्ड नंबर 29 मुड़ापार में भी स्थिति गंभीर है। मुड़ापार बस्ती, शांति नगर और रामनगर बस्ती के घरों में नाले का पानी घुस गया है। इससे सांप और कीड़े-मकोड़े भी घरों में प्रवेश कर गए हैं।
वार्ड पार्षद गोपाल कुर्रे ने बताया कि शांति नगर और रामनगर के बीच बने नाले में पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। इस कारण पानी वापस घरों में घुस रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी नगर निगम अधिकारियों को दे दी है।
वार्ड नंबर 9 सीतामढ़ी में नाला किनारे के घरों में भी जलभराव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। वार्ड के पूर्व पार्षद सुफल दास और वर्तमान पार्षद राधा दास पिछले तीन दिनों से घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वे अपने साथियों के साथ मिलकर घरों से पानी निकालने में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी