Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 6 जुलाई (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से निर्मित रुक्मिणीगांव फ्लाइओवर का रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। लगभग 111 (एक सौ ग्यारह )करोड़ रुपये की लागत से बना यह फ्लाइओवर गुवाहाटी में तेजी से तैयार की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में एक है।
यह फ्लाइओवर करीब 650 मीटर लंबा है। यह दिसपुर और सिक्समाइल के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी पॉइंट के रूप में कार्य करेगा। खासकर कार्यालय समय में इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक देखा जाता है, जिससे हज़ारों यात्रियों को प्रतिदिन परेशानी होती है। नए फ्लाइओवर से इस दबाव में भारी कमी आने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि फ्लाइओवर का निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था और मात्र 9 महीनों में इसे पूरा कर लिया गया। अधिकारियों मुताबिक, मूल अनुबंध के तहत निर्माण लागत 88 करोड़ रुपये थी, शेष राशि फिनिशिंग और अन्य संबंधित कार्यों पर खर्च हुई।
नगर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाइओवर से न केवल रुक्मिणीगांव, बल्कि गणेशगुड़ी से बेलतला की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भी यातायात की और जाम की समस्या में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि रुक्मिणीगांव और सुपरमार्केट में बन रहे दो फ्लाइओवरों का नाम प्राचीन कामरूप के राजा भगदत्त के नाम पर क्रमशः भगदत्त-1 और भगदत्त-2 रखा जाएगा।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश