Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चम्बा, 06 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह उपमंडल में रविवार सुबह भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। नकरोड़-चांजू मार्ग पर स्थित बघेईगढ़ नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण पुल पूरी तरह से बह गया जिससे चरड़ा, चांजू, देहरा और बघेईगढ़ ग्राम पंचायतों का उपमंडल व जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार तड़के तेज बारिश के बाद नाले में जलस्तर तेजी से बढ़ा और देखते ही देखते पुल पानी में समा गया। सौभाग्यवश इस प्राकृतिक आपदा में अब तक किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुल टूटने से ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है और आपातकालीन सेवाएं, दवाइयों व खाद्य सामग्री की आपूर्ति भी प्रभावित होने की आशंका है। प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग बहाल करने और राहत कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
मौके पर प्रशासनिक टीमें भेज दी गई हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल के अन्य जिलों से भी भारी बारिश व बादल फटने की खबरें आ रही हैं, जिससे कई सड़कें, पुल और खेतों को नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और मौसम को लेकर सतर्क रहें। राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला