Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 6 जुलाई (हि.स.)। योगी सरकार अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं को नि: शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए प्रयासरत है। अन्य पिछड़े वर्ग के इच्छुक युवा 14 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी रविवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निःशुल्क ओ-लेवल और सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आन-लाइन आवेदन आमंत्रित किया है। शासन में निर्धारित पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन दि 14 जुलाई, तक कर सकते है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलखों और विवरणों को संलग्न करते हुये उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष सं. 75 विकास भवन, प्रयागराज में 14 जुलाई, की सायं 5 बजे तक जमा करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रयागराज में सम्पर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल