Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 6 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में बीते 10 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और ग्रामीण इलाकों में जलभराव, घरों में घुसे पानी, मकान ढहने और खेतों के डूबने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।
अम्बिकापुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 20 के चोरका कछार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं खैरबार में बांकी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी में वर्षों बाद आई इस बाढ़ ने चारों ओर पानी ही पानी कर दिया। खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं, वहीं कई घरों में पानी घुस गया। शंकर घाट क्षेत्र में भी नदी के उफान के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं।
अम्बिकापुर के कुंडला सिटी इलाके में घरों के अंदर घुटनों तक पानी भर गया है और सड़कों पर खड़ी कारें आधी पानी में डूबी हुई हैं। फायर स्टेशन परिसर तक जलमग्न हो गया है, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है। बारिश के चलते अम्बिकापुर की खूबसूरत घूमने की जगह मेरिन ड्राइव में भी पानी भर गया है। निचले इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं।
इसके अलावा शहर से लगे सोनपुर कला गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीण इलाके की सड़कों पर छोटे पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय