सरकारी अस्पताल के पास कूड़े के ढेर से मिलीं 35 बोरी एक्सपायरी दवाएं
जालौन, 06 जुलाई (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पास बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड से शनिवार की देर रात को भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली। यह मामला तब सामने आया जब नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरिशंकर मोहर्रम पर्व से पहले क्षेत्र क
एक्सपायरी दवाई


जालौन, 06 जुलाई (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पास बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड से शनिवार की देर रात को भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली। यह मामला तब सामने आया जब नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरिशंकर मोहर्रम पर्व से पहले क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे।

नगर पालिका के सामने निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक की नजर एक चार पहिए वाले ठेले पर कुछ संदिग्ध लोगों पर पड़ी, जो कूड़े के ढेर में बोरियों के पैकेट फेंक रहे थे। संदेह होने पर जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, ठेले वाले लोग भाग निकले। मौके पर 35 बोरी एक्सपायरी दवाइयां पाई गईं, जिन्हें कूड़े में दबाने की कोशिश की जा रही थी।

सूचना मिलते ही एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, कोंच कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को भी सूचित किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दवाओं की पैकिंग, निर्माण और एक्सपायरी तिथि की गहन जांच की।

एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं बरामद हुई हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी मेडिकल स्टोर या थोक दवा वितरक ने एक्सपायरी स्टॉक से छुटकारा पाने के लिए इन्हें गुपचुप तरीके से फेंका है। उन्होंने कहा कि आसपास के मेडिकल स्टोर और गोदामों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा