Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 5 जुलाई (हि.स.)। जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शनिवार को खूंटी के आरसी बालक मध्य विद्यालय, लोयोला कॉलेज तथा बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग, अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से विधायक खूंटी रामसूर्या मुंडा, विधायक, तोरपा सुदीप गुड़िया, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी और जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर-17 बालक वर्ग विजेता सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खूंटी, उपविजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोटा (अड़की), अंडर-17 बालिका वर्ग विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अनिगड़ा, उपविजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चुरदाग (तोरपा), अंडर-15 बालक वर्ग दृ विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अनिगड़ा, उपविजेता राजकीय उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय, तिलमी (कर्रा। दोनों विधायकों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।। धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा