Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 5 जुलाई (हि.स.)। वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान शुभम पुत्र सुंदरलाल एवं रिंकू पुत्र सज्जन कुमार निवासी गांव नाढोडी, भूना के रूप में हुई है। आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने तीन मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है। थाना शहर प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में अमन निवासी शेरपुरा, जिला सिरसा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने अपनी बाइक सुंदर नगर स्थित अपनी दुकान के बाहर खड़ी की थी,। वहां से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाईक को चोरी कर ले गया है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक मोटरसाइकिल 19 जून 2025 को योग नगर, फतेहाबाद से, दूसरी 12 अक्टूबर 2024 को अग्रोहा धाम परिसर से तथा तीसरी मोटरसाइकिल अक्टूबर 2024 में पुन: अग्रोहा धाम परिसर से ही चोरी की थी। पुलिस ने एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली है, तथा शेष दो की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस की सतर्कता, तत्परता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को काबू किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा