Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 5 जुलाई (हि.स.)। टंडवा थाना क्षेत्र के सोपारम गांव के बालाबारी टोला में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। महिला की शादी 29 अप्रैल को ही हुई थी। महिला की पहचान सुनीता देवी की रूप में की गई।
मामले में महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। टंडवा पुलिस ने मृतका की मां सुमित्रा देवी के बयान पर थाना कांड संख्या 128/25 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। इसमें नवविवाहित के पति ससुर सहित सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। दर्ज मामले में मृतका की मां ने कहा कि शादी के बाद उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसकी बेटी को ससुराल वालों ने मारपीट कर हत्या करने के बाद फंदे से लटका दिया।
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतिक के पति सचिन कुमार और ससुर संतोष प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शव का अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी