अश्लील फोटो-वीडियों वॉयरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग व दुष्कर्म , एक आराेपित गिरफ्तार
कोंडागांव , 5 जुलाई (हि.स.)। जिले की केशकाल पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर आज शनिवार काे महिलाओं के अश्लील फोटो वीडियों बनाकर वॉयरल करने की धमकी देकर ब्लैमेलिंग एवं दुष्कर्म का एक आरोपित अमान वीरानी पर धारा 64(1), 64(2)(3), 308(2), 324(4), 115(2)
ब्लैकमेलिंग व दुष्कर्म का एक आराेपित गिरफ्तार


कोंडागांव , 5 जुलाई (हि.स.)। जिले की केशकाल पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर आज शनिवार काे महिलाओं के अश्लील फोटो वीडियों बनाकर वॉयरल करने की धमकी देकर ब्लैमेलिंग एवं दुष्कर्म का एक आरोपित अमान वीरानी पर धारा 64(1), 64(2)(3), 308(2), 324(4), 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए केशकाल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता केशकाल निवासी अमान वीरानी पीडिता का अश्लील फोटो व वीडियों बनाकर वॉयरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर डरा धमका कर पैसे की मांग करता था। आरोपित अमान वीरानी पीडिता के अतिरिक्त भी कई लडकियों-महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करता था और फोटो वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और पैसे की मांग करता था। लगातार ब्लैकमेलिंग करने, पैसे की उगाही व शारीरिक शोषण से परेशान होकर पीड़िता द्वारा कोण्डागंव पुलिस के समक्ष एफआईआर दर्ज कराया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर काेंड़ागांव पुलिस द्वारा आरोपित के विरूद्ध धारा 64(1), 64(2) (ड), 308(2). 324(4), 115(2), 351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियाें के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस द्वारा तत्काल आरोपित के निवास पर दबिश देकर अमान वीरानी पिता मो. इकबाल वीरानी जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी मस्जिद गली वार्ड क्र. 11 थाना केशकाल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया । पूछ-ताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि हेमंत देवांगन, सउनि सुमित्रा सेठिया, प्रआर. 116 ललित नेताम, प्रआर. 58 संजय बिसेन, आर. 3071 सोनल यादव, एवं बतौर सहयोगी थाना प्रभारी कोंड़ागांव टामेश्वर चौहान, साइबर सेल से उनि. अमिताभ खाण्डेकर, आर. 744 संतोष कोडोपी, आर. 808 बिज्जू यादव, आर. 743 गिरजू शोरी का याेगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे