Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.)। दक्षिणपुरी स्थित एक बंद कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची अम्बेडकर नगर थाना पुलिस टीम ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने पहले चार लोगों की मौत की सूचना दी थी। लेकिन देर रात अस्पताल से डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दी कि चौथे की हालात गंभीर है। जिसके बाद डीसीपी अंकित चौहान ने दोबारा सूचना दी।
प्राथमिक जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि कमरे में रखे एसी में इस्तेमाल की जाने वाले गैस सिलेंडर से रिसाव होने के चलते चारों उसकी चपेट में आ गए और तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई। मौत के सही कारणों की पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मृतकों में 40 वर्षीय इमरान, 23 वर्षीय मोहसीन, 24 वर्षीय सलमान शामिल है।जबकि घायल 33 वर्षीय हसीब है। चारों वाडिया गांव, बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी एसी रिपेयरिंग का काम करते हैं। मृतक इमरान शादीशुदा था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे शामिल है। उसका परिवार बरेली स्थित पैतृक गांव में रहता है। इमरान बाकि तीन लोगों को एसी रिपयरिंग काम सीखाता था और सभी पिछले 15 साल से दक्षिणपुरी स्थित मकान में किराए पर रहते थे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को बरेली से मोहसिन के भाई फारूख ने सराय काले खां में रहने वाले अपने ममेरे भाई मौ. आयुब और भलस्वा डेयरी में रहने वाले आयुब के भांजे जीशान को फोन कर बताया कि मोहसिन फोन नहीं उठा रहा हैं। वह उसके घर जाकर देखे की सब ठगी है क्या। जीशान दक्षिणपुरी स्थित घर पहुंचा और गेट नहीं खोलने पर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़ कर घर में घुसी, जहां चारों लोग फर्श पर बेसुध हालत में पड़े थे। पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती किया। जहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हसीब का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा