Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर (असम), 4 जुलाई (हि.स.)। भारी बीरिश के बाद दिखारी नदी में आई बाढ़ के कारण जोनाई उपमंडल के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। सड़कें, आवास और खेती की ज़मीन पूरी तरह से पानी में डूबी नजर आ रही हैं।
जोनाई के रामधन दिखारि ग्राम पंचायत के 1 नंबर, 2 नंबर, 3 नंबर जामुगुड़ी के साथ-साथ 1 और 2 नंबर उलुवनी, लंका समेत करीब 20 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
शुक्रवार को नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई रास्तों पर पानी बह रहा है, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी और चिंता का माहौल व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से तात्कालिक राहत और सहायता की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश