Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 4 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित परिसदन के कांफ्रेंस हॉल में पांच जुलाई शनिवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की रूपरेखा और उसके आयामों की जानकारी पत्रकारों को दी गई।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय रांची के कार्यालय प्रमुख राजेश सिन्हा ने बताया कि यह वार्तालाप कार्यक्रम मिशन विकसित भारत के संदर्भ में छोटे जिलों के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के महत्व को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इसमें खूंटी जिले की उपायुक्त आर रॉनिटा मुख्य अतिथि होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभाग के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा होंगे।
बताया गया कि कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मृत्युंजय मयंक के अलावा दिल्ली से विशेषज्ञ मल्लिका पांडेय तथा पटना से विशेषज्ञ और विभाग के पदाधिकारी कुमार सौरभ ऑनलाइन जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से दूर दराज के जिलों के पत्रकारों के लिए आयोजित किए जाते है,ताकि वे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर इसे जन सामान्य तक पहुंचा सकें। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें उन सभी लोगों की भागीदारी अपेक्षित है, जो इस विषय से जुड़े हुए जागरूक पत्रकार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा