जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्राथमिकता: विधायक
खूंटी, 4 जुलाई (हि.स.)। तोरपा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। आप मुझे अपनी किसी भी प्रकार की बीमारी की जानकारी दें, मैं उसे बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता: सुदीप गुड़िया


खूंटी, 4 जुलाई (हि.स.)। तोरपा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। आप मुझे अपनी किसी भी प्रकार की बीमारी की जानकारी दें, मैं उसे बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ये बातें तोरेपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कही। विधायक शुक्रवार को कर्रा प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि स्वास्थ सुविधा को तोरपा विधानसभा में और भी बेहतर करना है और जितनी अधिक से अधिक सुविधा हो सके, सारी सुविधाएं अपने विधानसभा में उपलब्ध कराना है। कोई भी जानकारी मुझे या झामुमो प्रखंड कमेटी को जानकारी दें। उन्‍होंने कहा कि रिम्स हो या सदर अस्पताल या अन्य संस्थान, जहां पर लोगों का इलाज हो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए वे मदद करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से आग्रह है कि वे नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह मानकर लोगों की सेवा करें।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अनीता कुमारी, गोविंदपुर पंचायत की मुखिया मीना देवी, अस्पताल के जमीन दाता डॉ रामनन्द सोनी, राहुल केशरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेज, प्रखंड सचिव विनोद उरांव, उपाध्यक्ष मार्शल आईंद सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा