Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 4 जुलाई (हि.स.)। असम राज्य चिड़ियाघर सह वनस्पति उद्यान से लापता युवक की पहचान हो गई है। युवक की शिनाख्त मेघालय के रेंग्रो साइड के हाथीदोंगा इलाके के निवासी बुल्क मोर बोथमित के रूप में की गई है।
तलाशी अभियान में शामिल आधिकारियो के अनुसार 22 वर्षीय बुल्क मोर बोथमितगुरुवार को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर चिड़ियाघर में दाखिल हुआ था, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। उसकी तलाश में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान जारी है।
पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक बैग बरामद किया है, जिसमें कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। युवक के परिजनों ने उसके लापता होने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
यह भी बताया जा रहा है कि बुल्क मोर बोथमितने एक माह पूर्व ही गुवाहाटी के एक कोचिंग संस्थान में नामांकन भी करवाया था।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश