Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 4 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक महिला की
पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा प्याऊ मनियारी इलाके की एक घी मिल में
हुआ, जहां महिला अपने बच्चों और मां के साथ छत पर सो रही थी। मृतका की पहचान सीमा देवी
के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और अपने बच्चों सहित सास के पास
सोनीपत घूमने आई थी। सास उक्त घी मिल में कार्यरत है।
परिजनों के अनुसार, सीमा रात को पानी पीने के लिए उठी, लेकिन
नींद में होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गई। गिरने से उसकी
मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और
शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मृतका के परिजनों के बयान दर्ज
कर लिए गए हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना की वास्तविकता की पुष्टि के
लिए शव का पोस्टमॉर्टम करा कर विसरा सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना
है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या इसके
पीछे कोई और कारण छिपा है।
फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई आपराधिक
पहलू सामने आया है, लेकिन पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की पड़ताल कर रही है। जांच
अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना