Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव भिरडाना में शुक्रवार अलसुबह चोरों ने एक मोबाइल शॉप में घुसकर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर ले गए। चोर दुकान की पिछली दीवार तोडक़र अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर आया तो उसे चोरी का पता चला। इस पर उसने इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। गांव भिरड़ाना स्थित आरके मोबाइल शॉप के संचालक मुकेश वर्मा ने बताया कि गुरूवार रात को वह दुकान को बंद करके घर चला गया था। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान पर आया और दुकान का शट्टर खोला तो पाया कि दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने अंदर जाकर जांच की तो पाया कि दुकान के पीछे की दीवार भी टूटी हुई थी। दुकान मालिक ने बताया कि चोर पीछे की दीवार तोडक़र दुकान में घुसा और लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है। इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो पाया कि एक युवक दुकान से मोबाइल चोरी कर रहा है। युवक का चेहरा भी फुटेज में साफ नजर आ रहा है। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज भी देखी। दुकानदार ने बताया कि उसने थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को फुटेज सौंप दी है, जिसमें एक चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि भिरडाना बाजार में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई दुकानों में सेंधमारी की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरियों से दुकानदारों में भारी रोष है। दुकानदारों ने रात के समय गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा