एसएसबी ने भारी मात्रा में पान मसाला के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
अररिया 04 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी बल ने शुक्रवार को भारत से नेपाल लेकर जा रहे एक तस्कर को भारी मात्रा में पान मसाला और अन्य समानों के साथ गिरफ्तार किया।यह कार्रवाई बेला में भारतीय सीमा क्षेत्र में बोर्डर पीलर संख्या 197
अररिया फोटो:एसएसबी जवान बरामद पान मसाला और ताजे के साथ


अररिया 04 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी बल ने शुक्रवार को भारत से नेपाल लेकर जा रहे एक तस्कर को भारी मात्रा में पान मसाला और अन्य समानों के साथ गिरफ्तार किया।यह कार्रवाई बेला में भारतीय सीमा क्षेत्र में बोर्डर पीलर संख्या 197/5 के नजदीक की गई।

एसएसबी ने तस्करी का मुकेश ब्रांड की खैनी 250 पैकेट,तुलसी रोयल जाफरानी जर्दा 77 पैकेट,रजनीगंधा पान मसाला4050 पीस के साथ लेख तस्कर को पकड़ा।

एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर विशेष नाका टीम के द्वारा किया गया।आवश्यक पूछताछ और कार्रवाई के बाद एसएसबी ने तस्कर को जब्त समानों की साथ फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर