दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज जल्द खोलने की तैयारी, प्राचार्य ने कोर्ट को दी जानकारी
कोलकाता, 04 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की ओर से शुक्रवार को अलीपुर अदालत में बताया गया कि संस्थान फिर से खोले जाने के लिए तैयार है। यह कॉलेज 29 जून से बंद है, जब परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई थी। कॉलेज
Court


कोलकाता, 04 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की ओर से शुक्रवार को अलीपुर अदालत में बताया गया कि संस्थान फिर से खोले जाने के लिए तैयार है। यह कॉलेज 29 जून से बंद है, जब परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई थी।

कॉलेज की ओर से अदालत में पेश वकील ने बताया कि पुलिस ने एक ईमेल के माध्यम से कॉलेज को सूचित किया है कि अकादमिक कारणों से संस्थान को फिर से खोलने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यूनियन रूम और गार्ड रूम को अभी भी बंद रखा जाएगा और कॉलेज को कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर सहित संबंधित दस्तावेज सुरक्षित रखने होंगे।

कॉलेज प्रशासन ने अदालत से यह भी कहा कि आने वाले समय में 200 से अधिक छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होना है, जिसके लिए उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति जरूरी है। साथ ही, कॉलेज कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी लंबित है, जिसे प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना है।

कॉलेज की ओर से परिसर में उचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश की भी मांग अदालत से की गई।

गौरतलब है कि दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों द्वारा बलात्कार किए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने 29 जून को सभी कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थीं। उस दिन जारी एक अधिसूचना में कहा गया था कि बीए एलएलबी और एलएलएम (जनरल व ऑनर्स) की सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी और परिसर विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगा।

इस बीच, अलीपुर अदालत ने एक जुलाई को तीनों आरोपितों की पुलिस हिरासत आठ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी। यह मामला कोलकाता के कसबा क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में सामने आया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर