Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। श्री राम सेना (एसआरएस) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष राजीव महाजन ने श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों से आग्रह किया कि वे श्री अमरनाथ गुफा के दर्शन करने जा रहे हैं और उधमपुर जिले के चेनानी में स्थित शुद्धमहादेव मंदिर भी जाएं।
राजीव महाजन ने कहा कि शुद्धमहादेव भगवान शिव के भक्तों के लिए आध्यात्मिक प्राप्ति का केंद्र बिंदु रहा है। यह खूबसूरत घाटी जम्मू से 116 किलोमीटर की दूरी पर धार शिव गढ़ की तलहटी में स्थित है। इसी क्षेत्र में पवित्र देविका नदी मानव शरीर और आत्मा को शुद्ध करने के लिए प्रकट हुई थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्थित गौरी-कुंड, गौर करण, बुधि-शुदी, शूल पनेश्वर मंदिर, हरिद्वार, बनिसंग, मंदिर दुशाला और मंतलाई जैसे भगवान शिव के प्रतिष्ठित मंदिरों और तीर्थस्थलों में पवित्र कंपन और विशेषताएं समान हैं।
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को गौरी-कुंड के पवित्र जल में स्नान करना चाहिए और देवी पार्वती के पास के मंदिर में प्रार्थना करनी चाहिए। किंवदंतियों का कहना है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए हजारों वर्षों तक एक गुफा के अंदर इस स्थान पर पूजा की थी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लेंगे और पास में बहने वाली पवित्र नदियों से आने वाली मनमोहक ठंडी हवा का आनंद लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसे बाबा अमरनाथ जी के प्रथम दर्शन के रूप में जाना जाता है।
साथ ही राजीव महाजन ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत रूप से शुद्धमहादेव तीर्थस्थल का दौरा करें और इस पवित्र स्थान का प्रचार-प्रसार करें ताकि श्री अमरनाथ तीर्थयात्री अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सबसे पहले इस तीर्थस्थल पर आएं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह