ऑनलाइन दोस्ती के जाल में फंसकर अगवा हुआ युवक, समय रहते पुलिस ने बचाया
नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी जिले के शकरपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर युवक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से युवक को समय रहते जंगल के इलाके से छुड़ा लिया गया और एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार क
पुलिस श लाेगाे


नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी जिले के शकरपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर युवक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से युवक को समय रहते जंगल के इलाके से छुड़ा लिया गया और एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया। घटना को अंजाम देने के पीछे साजिशन फिरौती व धमकाने का उद्देश्य सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय निखिल पाल उर्फ चेतन पिछले दो महीने से एक लड़की से व्हाट्सएप पर बात कर रहा था। 3 जुलाई को वह लड़की से मिलने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन गया। वहीं से लड़की उसे इंदिरापुरम मॉल ले गई। जब दोनों लौट रहे थे तो कुछ लड़कों ने रास्ते में निखिल को पकड़ लिया और लड़की की मिलीभगत से उसे एक सुनसान मकान में ले जाकर बुरी तरह पीटा और धमकाया।

उसी दिन निखिल की बहन को उसके मोबाइल नंबर से कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को लड़की का भाई बताया और कहा कि निखिल लड़की के साथ पकड़ा गया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इसके बाद फोन बंद कर दिया गया।परिवार ने मामले की सूचना पुलिस काे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पूर्वी जिला पुलिस ने निखिल की लोकेशन पहले नोएडा सेक्टर-6 और फिर मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास यमुना खादर क्षेत्र में ट्रेस की।

टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा कि कुछ युवक निखिल को घेरकर पीट रहे थे। पुलिस को देखकर हमलावर भागने लगे लेकिन एक आरोपित संजीव कुमार लोहिया मौके पर पकड़ा गया। निखिल का मोबाइल फोन संजीव के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने निखिल को तुरंत डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया।पूछताछ में आरोपित संजीव ने बताया कि उसने अपने साथी तरुण, आकाश और अन्य के साथ मिलकर यह साजिश दो महीने पहले रची थी। लड़की को निखिल से दोस्ती करने को कहा गया ताकि उसे एकांत जगह बुलाकर फंसाया जा सके। उनका मकसद था निखिल को धमकाकर पैसे ऐंठना और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना।

लड़की भी इस साजिश में पूरी तरह शामिल थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी